अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

यूपी भवन में रुकी महिला के साथ जबरन बलात्कार का प्रयास: महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह परमार पर लगा आरोप: व्यवस्था अधिकारी समेत तीन सस्पेंड

नई दिल्ली। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध में कमी होने का नाम ही नहीं ले रही है। अभी दिल्ली के शाहाबाद इलाके में 16 वर्षीय किशोरी की एक सिरफिरे ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी इस मामले की गूंज शांत भी नहीं हुई थी कि दिल्ली स्थित यूपी भवन में रुकी हुई एक महिला ने एक हिंदूवादी नेता महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह परमार पर उसके साथ जोर जबरदस्ती का आरोप लगा दिया।

बता दें कि 26 मई को महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह परमार नई दिल्ली स्थित यूपी भवन गए थे, जहां उन्होंने स्वागत पटल पर तैनात वरिष्ठ स्वागती पारसनाथ तथा कनिष्ठ सहायक राकेश कुमार सिंह से किसी उच्च अधिकारी के लिए कमरा बुक करने की बात कही। उसके बाद दोनों अफसरों ने आउटसोर्स कर्मचारी नरेंद्र से कमरा नंबर 122 खुलवाया। यूपी भवन में लगे सीसीटीवी में राज्यवर्धन सिंह परमार दोपहर 12.22 बजे एक अज्ञात महिला के साथ कमरे में प्रवेश करते दिखे और 01.05 पर कमरे पर बाहर निकल गए। बाद में कमरे में ठहरी अज्ञात महिला ने राजवर्धन सिंह परमार पर जबरन बलात्कार का प्रयास करने का आरोप लगाया जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया।

About Author