Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दारोगा रात में युवती से मिलने आया. इस दौरान ग्रामीणों ने दारोगा को आपत्तिजनक हालत में युवती के साथ पकड़ लिया. ग्रामीणों ने दारोगा को निर्वस्त्र किया और उसी हालत में गांव में घुमाया. इसके बाद दारोगा को इस हालत में पूरे गांव में जुलूस की शक्ल में घुमाया गया।
बताया जा रहा है कि रात में दारोगा अक्सर युवती से मिलने आता था और कुछ समय उसके पास बिताने के बाद यहां से वापस चला जाता था. मगर इस बार गांव वालों ने दारोगा को पकड़ लिया और जो हाल किया, वह सुर्खियों में आ गया. दारोगा की इस हरकत को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने दारोगा संदीप को निलंबित कर दिया है
इस बीच युवती ने भी आरोपी दरोगा पर डरा धमकाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती के परिजनों की तहरीर पर आरोपी दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: