अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

महाराष्ट्र में नया खेल: अजित पवार समेत सभी विधायकों शरद पवार के साथ कर रहे हैं मीटिंग: अजित पवार को मिल सकता है मुख्यमंत्री का पद: अजित पवार गुट कर सकता है शरद पवार के सामने सरेंडर

महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। कल अजित पवार ने शरद पवार से मुलाकात की थी जिसके बाद आज प्रफुल्ल पटेल छगन भुजबल सहित सभी मंत्री यशवंतराव चव्हाण हाल में शरद पवार से मिलने पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक अभी भी चल रही है।

प्रफुल्ल पटेल बोले, “आज हम सब लोग हमारे आदरणीय नेता शरद पवार जी से मिलने आए थे. हमें मालूम पड़ा कि आज शरद पवार यहाँ (यशवंतराव चव्हाण सेंटर) में मौजूद हैं. हम अजित पवार के बंगले पर बैठे थे. जैसे ही हमें पता लगा कि शरद पवार साहब यहाँ बैठे हैं, हम लोग बिना उन्हें सूचित किए यहाँ पहुँचे. हम सब लोगों ने शरद पवार का आशीर्वाद मांगा.”

उन्होंने कहा, “हमने उनसे विनती भी की कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक साथ रहे और मज़बूती से आगे काम करे. हमने उनसे (शरद पवार) कहा कि आप इस दिशा में अवश्य विचार करें. शरद पवार ने किसी  तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और केवल मंत्रियों और विधायकों की बात को सुना।

कुछ लोग इसे भारतीय जनता पार्टी की चाल बता रहे हैं जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अजित पवार और उनके समर्थक विधायकों के मन में शरद पवार के महाराष्ट्र में प्रभाव को लेकर भय पैदा किया है उन्हें लगता है कि बिना शरद पवार के दुबारा वह जीतकर नहीं आ सकते। फिलहाल ताजा घटनाक्रम को लेकर सभी पक्ष काफी सशंकित हैं और राजनीति चरम पर है।

About Author