अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

शराब माफियाओं के पक्ष में जा सकती है नई शीरा नीति:

देसी शराब की 36 और 42 डिग्री की तीव्रता केवल यूपीएमएल से:

प्रयागराज। आज उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में नई शीरा नीति को मंजूरी मिल सकती है। कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में  मिलेट्स से   देसी शराब बनाने वाली एक बड़ी शराब कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए शीरे से बनने वाली देसी शराब की जगह यूपीएमएल को प्राथमिकता दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि एक बड़ी शराब कंपनी जो मोटे अनाज से ही देसी शराब बनाती है उसके पास कई  सौ करोड रुपए का स्टॉक अनसोल्ड है उसको खपाने के लिए नई शीरा  नीति में 36 और 42 डिग्री की देशी शराब अब केवल शीरे से ही बनेगी। बता दें कि प्रदेश में केवल दो या तीन डिस्टलरी ही यूपीएमएल बेस्ड है।

.

कैबिनेट बैठक पर लोगों के निगाहें

कैबिनेट की बैठक में नई शीरा नीति, लैंड यूज नीति 2024 और उत्तर प्रदेश ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पालिसी 2024 जैसे अहम प्रस्तावों पर चर्चा की संभावना है.

इसके अलावा, कैबिनेट में दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर विचार किया जा सकता है. आबकारी, औद्योगिक विकास, लोक निर्माण, उच्च शिक्षा, आईटी और स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग से जुड़े विभिन्न प्रस्ताव भी बैठक में पेश किए जाने की उम्मीद है…

About Author