ठेके पर चलेंगे उत्तर प्रदेश के 19 डिपो:
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 19 परिवहन डिपो आउटसोर्स कर दिए गए हैं। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि 19 रोडवेज डिपो को अभी निजी हाथों में दिया जा रहा है बाद में प्रदेश के सभी डिपो को आउटसोर्स किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के अवध डिपो प्रयागराज के जीरो रोड डिपो हरदोई सुल्तानपुर फर्रुखाबाद समेत 19 डिपो को तत्काल प्रभाव से निजी हाथों में सौंपने के लिए निविदा मंजूर कर ली गई है।
परिवहन मंत्री ने दावा किया है कि निजीकरण से रोडवेज डिपो की कार्य कुशलता में वृद्धि होगी।
More Stories
नजरिया: बांग्लादेश पर प्रधानमंत्री की खामोशी:
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार: