
नई दिल्ली। कोरोना की नई लहर ने पूरे एशिया को दहशत में डाल दिया है। समाचार के मुताबिक सिंगापुर हांगकांग मलेशिया इंडोनेशिया और चीन में कोरोना का नया वेरिएंट तबाही मचा रहा है। तेजी के साथ लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अस्पतालों में बेड की किल्लत शुरू हो गई है। एक्सपर्ट नए वेरिएंट को खतरनाक बता रहे हैं क्योंकि इसमें संक्रमण और मोटे दोनों अपने उच्चतम स्तर पर होगी। विशेषज्ञ इस बात से हैरान परेशान दिखाई दे रहे हैं कि अभी तक कोरोना के सारे वेरिएंट सर्दी में अधिक संक्रमित करते थे लेकिन नया वेरिएंट गर्मी के पीक पर अधिक संक्रमित हो रहा है।
दरअसल, हांगकांग में कोरोना अब अपना असल रंग दिखा रहा है. कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन में क्मयुनिकेबल डिजीज ब्रांच के चीफडिजीज ब्रांच के चीफ अल्बर्ट औ का कहना है कि कोरोना वायरस की एक्टिविटी अब काफी उच्च स्तर पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि सैंपल में कोविड-19 पॉजिटिव आने का प्रतिशत एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। कोरोना से अभी तक हांगकांग में 31 मौतें हुई हैं जबकि सिंगापुर मलेशिया और चीन में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
More Stories
सीपी राधा कृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार:
राजनाथ सिंह के कहने पर मैंने बसपा तोड़ी: राजा भैया
सगरा सुन्दरपुर में दबंगई : राम धन सरोज के घर अराजकतत्वों का हमला, महिलाओं को पीटा