अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

जन आंदोलन बन गया पुरानी पेंशन का मुद्दा:

यूपीएस और एनपीएस के विरोध में पांचवें दिन भी शिक्षकों का धरना जारी:

प्रतापगढ़। कर्मचारियों, शिक्षकों ने गर्मजोशी के साथ पांचवे दिन एनपीएस/यूपीएस का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन की बहाली की मांग किया
आज एन,पी.एस.और यूपीएस के विरोध के पांचवें और अंतिम दिन शिक्षको,कर्मचारियों ने बाहो मे काली पट्टी बांध कर विरोध करते हुए कार्य करते रहे।
कार्यक्रम का समापन करते हुए जिलाध्यक्ष सी.पी.राव ने जनपद प्रतापगढ़ के शिक्षकों,कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब तक हूबहू पुरानी पेंशन बहाल नही हो जाती है अटेवा प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार बन्धुजी के नेतृत्व मे संघर्ष करता रहेगा।
विनय प्रताप सिंह जिला सहसंयोजक ने कहा कि पेंशन आंदोलन मे जिस तरह से बेसिक, माध्यमिक, मदरसा के शिक्षक,सफाई कर्मचारियों,सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फार्मासिस्ट,के कर्मचारियों ने लगातार पांच दिन तक आंदोलन को जारी रखा इससे लगता है कि सरकार पर दबाव बढा है।
पार्वती विश्वकर्मा जिला संयोजिका ने कहा कि एनपीएस तथा यूपीएस एक छलावा है जब सरकार कर्मचारियों की इतनी हितैषी है तो पुरानी पेंशन बहाल कर देना चाहिए।
सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री अयोध्या यादव जी के नेतृत्व में एनपीएस यूपीएस का विरोध प्रदर्शन करते कर्मचारी
वेद प्रकाश आर्यन प्रदेश आई.टी.सेल सहप्रभारी ने कहा कि हमारा आंदोलन बहुत ही सफल रहा।
सरदार पटेल इंटर कॉलेज रानीगंज कैथौला के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा एनपीएस और यूपीएस का विरोध काली पट्टी बांधकर प्रदर्शित किया गया। जगदीश यादव “जिला अध्यक्ष” समाजवादी शिक्षक सभा के नेतृत्व मे विरोध जताया।
डा.विनोद त्रिपाठी जिला संरक्षक ने सभी विभागों के कर्मचारियों ने संवैधानिक रुप से विरोध जारी रखा जिसके लिए सभी कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।कहा कि अटेवा को सभी विभागों, संगठनो का सहयोग और समर्थन प्राप्त हो रहा है।सभी को धन्यवाद कहा।
आज के विरोध कार्यक्रम मे
दया शंकर शुक्ल,महेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र, कमलेन्द्र कुशवाहा,संदीप यादव,धर्मराज, धनंजय, तीरथराज, प्रदीप सरोज,रामलाल गुप्ता, तेजश्वी प्रताप, उमेश चन्द्र तिवारी,अभय सिंह,राजेश,अजय कुमार,संजय यादव,प्रभात कुमार, शोभा शर्मा, रमेश गौड,उदय सिंह, कृष्ण चन्द्र,अखिलेश, राम सजीवन,कैलाश,रवीन्द्र सरोज, कृष्ण कुमार आदि सैकड़ों शिक्षक,कर्मचारी शामिल रहे।

About Author