![](https://i0.wp.com/avadhbhumi.com/wp-content/uploads/2024/09/screenshot_2024-09-06-14-46-59-197336554699983900801.jpg?resize=300%2C180&ssl=1)
नई दिल्ली।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि “अच्छा काम” किसी को प्रतिष्ठित व्यक्ति बना सकता है, लेकिन इसे हम-आप नहीं, बल्कि लोग इसका निर्णय लेते हैं। उन्होंने कहा, कोई व्यक्ति स्वयं को भगवान घोषित नहीं कर सकता। जनता किसी को उसके काम के आधार पर भगवान घोषित कर सकती है।
भाजपा आरएसएस का राजनीतिक मुखौटा है। शंकर दिनकर केन के शताब्दी वर्ष से जुड़े एक कार्यक्रम में भागवत ने यह टिप्पणी की। शंकर दिनकर को संघ के क्षेत्रों में भैयाजी के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने मणिपुर में काम किया ।
More Stories
महाकुंभ में फिर लगी आग:
अवध भूमि की खबर से डरे कमिश्नर:
इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए यमलोक है कोटा: