अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

यूपी में नही लागू होगी पुरानी पेंशन: योगी सरकार का विधानसभा में ऐलान

लखनऊ :उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की कोई योजना नहीं है. यह जानकारी बुधवार को विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दी.
इसके विरोध में समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य सदन से बाहर चले गए.
राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में सपा के सदस्यों अनिल प्रधान, पंकज मलिक और अन्य द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) एक अप्रैल 2005 से लागू की गई थी. सरकार अब पुरानी योजना को बहाल करने पर विचार नहीं कर रही है.
खन्ना ने सपा सदस्यों द्वारा पुरानी पेंशन योजना में कर्मचारी के भविष्य की बेहतर सुरक्षा होने की बात पर जोर दिए जाने के संबंध में कहा कि नई योजना को कर्मचारी संगठनों से बातचीत के बाद लागू किया गया है. नई योजना में औसतन 9.32 फीसदी ब्याज दिया जाता है. राज्य के संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, ‘‘वे (कर्मचारी) आठ प्रतिशत ब्याज चाहते थे और नयी पेंशन योजना के तहत 9.32 प्रतिशत की औसत ब्याज दर दी गई है.’’…

About Author

You may have missed