![](https://i0.wp.com/avadhbhumi.com/wp-content/uploads/2024/04/screenshot_2024-04-21-16-13-30-055101923843176562426.jpg?resize=545%2C731&ssl=1)
बहराइच। जनपद में एक ब्राह्मण परिवार पर पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकार अत्याचार किया गया कि ट्विटर पर इस परिवार की दास्तान ट्रेंड करने लगी है।
बहराइच के बौंडी क्षेत्र में स्थित नौशेरा गांव से धनंजय मिश्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। इस मामले में स्थानीय ग्रामीण महादेव मिश्रा कहते हैं कि मेरे बेटे आशीष मिश्रा की हत्या दी गई। इसके बाद पोते धनंजय मिश्रा का अपहरण कर लिया गया। न्याय के लिए थाने गए तो हमारे ऊपर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करा दिया गया। वे आरोप लगाते हैं कि अपहरण के बाद मेरे पोते की भी हत्या कर दी गयी।
इस दिन आधा दर्जन लोगों ने मेरे बेटे आशीष मिश्रा पर जानलेवा हमला कर दिया। उनका आरोप है कि वे सभी दलित समुदाय से थे।
More Stories
2025- 26 में लॉटरी और 2026 -27 में नवीनीकरण का प्रस्ताव
नवंबर में ही भंग हो गई थी आबकारी नीति की गोपनीयता:
आबकारी नीति पर नहीं जारी हुई प्रेस विज्ञप्ति: गोपनीय कैबिनेट नोट का pdf वायरल होने पर मंत्री नाराज: