प्रतापगढ़।श्री रामलीला समिति प्रतापगढ़ की एक बैठक गोपाल मंदिर में समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में इस वर्ष होने वाले रामलीला, दशहरा, भरत मिलाप को संपन्न कराने की रूपरेखा बनी तथा निम्न पदाधिकारी को दायित्व सौपा गया। सर्वसम्मति से अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, मंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं संयोजक दिनेश सिंह दिन्नू व संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, संरक्षक श्याम शंकर सिंह को सर्वसम्मति से पदाधिकारी बनाया गया एवं अध्यक्ष संजय खंडेलवाल को पूरी टीम का गठन करने का दायित्व दिया गया।
बैठक में कई प्रस्ताव भी पारित किए गए जिसमें सभी राम भक्तों ने एक स्वर से कहा कि इस बार जो चौकिया निकाली जाएं वह सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करने वाली हो। डांस वाली चौकियो पर सभी दलों से अनुरोध किया जाएगा कि वह इन पर रोक लगाए।
संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने सभी पदाधिकारीयो का माल्यार्पण कर सभी से अपनी जिम्मेदारी निभाने का अनुरोध किया एवं सभी पदाधिकारी एवं दलों के पदाधिकारी व राम भक्तों से अपील की इस बार कलात्मक चौकिया जो भी निकले वह सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करने वाली हो यह सभी से अनुरोध है। बैठक में आभार ज्ञापन संरक्षक श्याम शंकर सिंह द्वारा किया गया। बैठक में संजय खंडेलवाल, विपिन गुप्ता, मनीष गुप्ता, श्याम शंकर सिंह, आशीष जायसवाल, प्रदीप केसरवानी, छेदीलाल, जितेश कुमार, अमन गुप्ता, सूरज कुमार, मनीष रावत, दीपेंद्र कुमार, विनय केसरवानी, राकेश कुमार, रविंद्र कुमार, राजेश खंडेलवाल, ओम कृष्णा पांडे, अभिषेक कश्यप, राज गुप्ता, अतिरेक कश्यप, यशु शर्मा, प्रिंस सोनी, अभिषेक गौतम, विवेक कुमार, वेंकटेश, शिवम गुप्ता, केशव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: