
आगरा। उत्तर प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले रविंद्र कुमार नाम के एक व्यक्ति को आगरा से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रवींद्र कुमार बताया गया है. एटीएस का कहना है कि वो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे.
एटीएस के मुताबिक़, रविंद्र कुमार फिरोज़ाबाद के हज़रतपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमैन के पद पर तैनात थे. वह पाकिस्तान से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से गोपनीय जानकारी साझा किया करते थे.
एटीएस के एडीजी नीलाब्जा चौधरी ने इसके बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “एटीएस यूपी और उनकी सहयोगी एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि रविंद्र कुमार नाम का एक व्यक्ति अपने पाक आईएसआई हैंडलर के साथ विभिन्न गोपनीय और संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था.”
उन्होंने कहा, “हमारी आगरा इकाई ने रविंद्र कुमार से प्रारंभिक पूछताछ की और उसे विस्तृत पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय बुलाया गया, जहां यह साबित हुआ कि उसने नेहा नाम के एक हैंडलर के माध्यम से बहुत संवेदनशील जानकारी साझा की थी.”
More Stories
ईद पर मुसलमान को मिलेगी मोदी की सेवई खजूर मिठाइयां और कपड़े:
उत्पादन क्षमता बढ़ाने के नाम पर करोड़ों की डील:
किसके इशारे पर अनिल यादव कर रहा वसूली: