प्रयागराज। आबकारी महकमा अवैध वसूली के लिए पूरी तरह बदनाम हो गया है। इस मामले में सख्ती दिखाते हुए जहां शासन ने फतेहपुर के जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित थाने में नायब तहसीलदार ने आरोपी आबकारी अधिकारी के खिलाफ प्राथमिक की भी दर्ज कर दी है।
जैनेंद्र उपाध्याय गैंग के दो सिपाही चर्चा में
बताया जा रहा है कि जॉइंट ईआईबी जैनेंद्र उपाध्याय विभाग के दो शातिर और कुख्यात सिपाही जो शराब माफिया बन चुके हैं उनके माध्यम से ही हर जिले में वसूली करवा रहे हैं। इन सिपाहियों के बारे में बताया जा रहा है कि यह इस समय अरबो रुपए के खिलाड़ी बन चुके हैं। पूरे विभाग में इन दोनों सिपाहियों की तूती बोलती है। फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों से चलते हैं अपने लिए निजी सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था कर चुके हैं। कहां तो यहां तक जा रहा है कि जैनेंद्र उपाध्याय इन सिपाहियों की अगवानी खुद करते हैं।
More Stories
एकनाथ की हालत गंभीर:
खबर का असर: ईएनए घोटाले में बड़ी कार्रवाई:
गोंडा में हजारों करोड़ का शराब घोटाला: बिना लैब टेस्ट किसने दी बॉटलिंग की इजाजत: