मास्को। रूस के 12 शहरों में घुसकर यूक्रेन ने बड़ा हमला कर दिया है। रूस के ऑयल डिपो और परमाणु ठिकानों पर भी हमला हुआ है। यूक्रेन ने या हमला ड्रोन के जरिए किया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूस के सरहद इलाकों में यूक्रेन की फौज घुस गई और कब्जा करने की कोशिश करने लगी। मीडिया रिपोर्टर में इस बात का भी दावा किया गया है कि यूक्रेन के हमले में कई लोग मारे गए हैं । इस बीच रूस ने ब्रिटेन फ्रांस और नार्वे पर परमाणु हमले की धमकी दी है जबकि नाटो देशों ने यूक्रेन के साथ जंग में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है।
यूक्रेन ने रूस में ऐसे समय हमला किया है जब 2 दिन बाद चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर दो तरह की राय सामने आ रही है कुछ का मानना है कि इससे पुतिन को फायदा होगा जबकि कुछ लोगों की राय इसके विपरीत है। फिलहाल रूस ने यूक्रेन पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। रूस के हमले से यूक्रेन का डोनेशन शहर बुरी तरह दहल गया है।
More Stories
यूपी में शुरू हो गया है टपरी शराब घोटाला पार्ट 2:
प्रदेश में 876 नई शराब की दुकान खुलेगी:
हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस में विस्फोट: