
वाराणसी। आबकारी नीति घोषित होने से पहले रिटेल कारोबारी विक्री पर उनका कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लिकर कारोबार से जुड़े वाराणसी के प्रमुख कारोबारी ने अवध भूमि न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि ट्रांसपोर्टेशन बिजली का बिल दुकान का किराया सेल्स मैन की तनख्वाह लाइसेंस फीस सब कुछ कई गुना बढ़ गया है लेकिन दुकानदारों का कमीशन पिछले 1 दशक से नहीं बड़ा है ऐसे मैं नहीं आबकारी नीति में दुकानदारों का कमीशन जरूर बहना चाहिए जिससे कि वह इस व्यवसाय में बने रह सकें। फिलहाल फुटकर दुकानदारों का मार्जिन इस समय पास से 8% के बीच बताया जा रहा है।
More Stories
आबकारी विभाग में पदोन्नति पर उठा विवाद: ‘लिफाफा तंत्र’ ने बढ़ाई बेचैनी
महोबा: जिला आबकारी अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, विभाग में हड़कंप
“आबकारी विभाग में वसूली का नेक्सस: छोटे अफसर से लेकर शीर्ष स्तर तक फैला भ्रष्टाचार”