अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

फुटकर विक्रेताओं ने की मार्जिन बढ़ाने की मांग:

वाराणसी। आबकारी नीति घोषित होने से पहले रिटेल कारोबारी विक्री पर उनका कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लिकर कारोबार से जुड़े वाराणसी के प्रमुख कारोबारी ने अवध भूमि न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि ट्रांसपोर्टेशन बिजली का बिल दुकान का किराया सेल्स मैन की तनख्वाह लाइसेंस फीस  सब कुछ कई गुना बढ़ गया है लेकिन दुकानदारों का कमीशन पिछले 1 दशक से नहीं बड़ा है ऐसे मैं नहीं आबकारी नीति में दुकानदारों का कमीशन जरूर बहना चाहिए जिससे कि वह इस व्यवसाय में बने रह सकें। फिलहाल फुटकर दुकानदारों का मार्जिन इस समय पास से 8% के बीच बताया जा रहा है।

About Author