
प्रतापगढ़। लोक निर्माण विभाग द्वारा कागज पर ही गड्ढा मुक्त सड़क अभियान चलाया गया है उसकी पोल खोलती हुई लक्ष्मणपुर ब्लॉक के बढ़नी चमरूपुर लक्ष्मणपुर संपर्क मार्ग की तस्वीर अखबार की सुर्खियां बन रही है।
यह सड़क निर्माण खंड 2 के अंतर्गत आती है। इस महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग में कम से कम 20000 गड्ढे हैं और विभाग पिछले कई वर्षों से गड्ढा मुक्त सड़क अभियान चला रहा है लेकिन इस सड़क पर विभाग की नजर ही नहीं गई। वास्तव में विभाग उन्हें सड़कों को गड्ढा मुक्त करता है जिस पर कोई गड्ढे होते ही नहीं है। गड्ढा मुक्त के नाम पर निर्माण खंड 2 के अधिशासी अभियंता ने अपनी करीबी और साझेदारी वाली फर्म विधि इंटरप्राइजेज के खाते में करोड़ों रुपए का भुगतान किया जबकि कोई काम ही नहीं हुआ। जहां गड्ढा मुक्त करना था ना तो उसके लिए पैसे की डिमांड की गई और ना ही गड्ढा मुक्त कराया गया। यदि इस सड़क का भौतिक सत्यापन कर लिया जाए तो विभाग के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की सच्चाई की पोल खुल सकती है।
More Stories
डिंपल पर टिप्पणी करने वाले सपाइयों ने की पिटाई
सड़क दुर्घटना में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत:
देवीपाटन मंडल में गांजे की तस्करी: डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आलोक कुमार को कड़ी फटकार: जॉइंट एक्साइज कमिश्नर को दी गई जांच