पर्यटन विभाग कराएगा तलाब का सौंदर्यीकरण:

प्रतापगढ़। भाजपा के सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने कल mp mla कोर्ट में मामले में अदालत में अपनी पेशी के पहले अवध भूमि न्यूज़ से बात करते हुए कहा है कि हनुमान मंदिर तालाब पर भूमाफियाओं का कब्जा नहीं होने दूंगा। इस प्रकरण में गाटा संख्या 1330 जो की तलब दर्ज है उस पर अवैध कब्जा किया गया है। भू माफिया को बेदखल करके तालाब का सौंदर्यीकरण करवाने के लिए पर्यटन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है और जल्द ही धनराज स्वीकृत होते ही अमृत तालाब योजना के अंतर्गत गुलाब का पुनरुद्धार किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि विवादित प्रकरण 1331 भूमि धरी का है जिसको मंदिर की जमीन बात कर गुमराह किया जा रहा है। बता दे कि इसी विवाद में कल विधायक की सांसद विधायक की विशेष अदालत में पेशी होनी है।
More Stories
सैकड़ो मरीजों का नेत्र परीक्षण, बांटे गए आई ड्रॉप्स और चश्मे:
तो क्या निरस्त होंगे आबकारी निरीक्षकों के तबादले:
उत्तर प्रदेश में 5000 स्कूल होंगे बंद,