समाजसेवी रोशन लाल उमर वैश्य के नेतृत्व में चल रहा है अभियान:

एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ द्वारा चलाए जा रहे बेजुबान जानवरों को ठंड से बचाने के लिए बोरे के कोट पहनाए जा रहे हैं। आज मकर संक्रांति खिचड़ी के अवसर पर एसडीएम सदर शैलेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में गौशाला बराछा में सभी गायों को गुड़ आदि खिलाकर गौ माता का पूजन किया गया एवं ठंड से बचाने के लिए बोरे के कोट पहनाए गए। इस अवसर पर एसडीएम सदर ने कहा कि गौ माता की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। समाज सेवी रोशनलाल उमरवैश्य द्वारा बेजुबान पशुओं के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है वह सराहनीय है।
ईओ नगर पालिका राकेश कुमार ने कहा कि पशुओं की सेवा सभी को करनी चाहिए।
एलायंस क्लब इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि बेजुबान पशुओं के लिए क्लब यह अभियान 7 वर्षों से चला रहा है। सभी जनमानस से अपील है कि हम सबको गौ माता की सेवा कर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। गौ माता की सेवा से कई जन्मों का पूण्य मिलता है। यह अभियान पूरे जाड़े भर चलता रहेगा। इस अवसर पर ईओ नगर पालिका राकेश कुमार, सुरेश चंद पांडे नेताजी, आ राई लाल बहादुर, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा आदि ने गौ माता की पूजा कर बोरे के कोट पहनाए।
More Stories
गलती की वजह से हुई भगदड़:
क्यों चर्चा में है आरएसएस का शीश महल:
लागत से कम दाम पर बिकने लगी शराब: