अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

आयकर रिटर्न में देनी होगी जूता पॉलिश की भी रसीद:

नई दिल्ली। आयकर रिटर्न भरना अब आसान नहीं होगा। आयकर रिटर्न के नए प्रारूप में जूता पॉलिश करवाने की रसीद नई से बाल कटवाने की रसीद अगर आपके घर के बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं तो उनकी फीस की रसीद आपके घर खाने-पीने और किराने की दुकान से खरीदेंगे सामान की भी रसीद लगानी होगी। सभी तरह के इंश्योरेंस की रसीद के अलावा दिन प्रतिदिन का खर्च का बिल वाउचर भी इत्र में भरना होगा।

आयकर विभाग के इस नए सर्कुलर से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है।

About Author