
नई दिल्ली। आयकर रिटर्न भरना अब आसान नहीं होगा। आयकर रिटर्न के नए प्रारूप में जूता पॉलिश करवाने की रसीद नई से बाल कटवाने की रसीद अगर आपके घर के बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं तो उनकी फीस की रसीद आपके घर खाने-पीने और किराने की दुकान से खरीदेंगे सामान की भी रसीद लगानी होगी। सभी तरह के इंश्योरेंस की रसीद के अलावा दिन प्रतिदिन का खर्च का बिल वाउचर भी इत्र में भरना होगा।

आयकर विभाग के इस नए सर्कुलर से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है।
More Stories
अदानी को अमेरिकी कोर्ट का वारंट: सरकार ने भी छोड़ा साथ:
बीजेपी ने भी लगाया चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप:
जीएसटी डिप्टी कमिश्नर को सिस्टम ने मार डाला: