बागेश्वर उत्तराखंड। रिश्ते केवल आदमी ही नहीं निभाते हैं बल्कि जानवर भी से निभाने में किसी से पीछे नहीं रहते। मामला उत्तराखंड के बागेश्वर का है। यहां महेंद्र थापा नाम के एक किसान की 6 साल की छोटी बच्ची जिसका कोई भाई नहीं है उसने अपने प्यारे डॉगी को भाई मानकर राखी बांधी। आरती उतारी और केक खिलाया। छोटी बच्ची इस डॉगी के साथ अक्सर खेला करती थी। घटना के समय भी वह अपने प्यार डॉगी के साथ खेल रही थी और घर पर कोई नहीं था इसी बीच पास के जंगल से एक गुलदार जो तेंदुए की प्रजाति होती है घर में घुस गया और खेल रही बच्ची की ओर झपटा तुरंत ही डॉगी उससे भिड़ गया और बच्ची वहां से भाग कर अंदर कमरे में चली गई दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक दोगी और गुलदार में लड़ाई होती रही अंततः इस लड़ाई में कुत्ते की जान चली गई। खेत से लौट के बाद बच्ची ने सारी बात अपने माता-पिता और दादा दादी को बताई सब हैरान रह गए लेकिन एक जानवर द्वारा अपना कर्तव्य निभाते हुए जान देने की इस घटना से भावुक होकर फूट-फूट कर रो पड़े। पूरे परिवार ने दागी को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार किया। इस घटना ने आजकल के स्वार्थी लोगों को एक सबक दिया है जो अपना समय पढ़ने पर कर्तव्य निभाने के बजाय मुंह मोड़ लेते हैं।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: