अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

मेरी माटी मेरा देश अभियान: एलायंस क्लब के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा: ग्रामीण इलाकों में घर-घर फहराया गया तिरंगा


एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ के तत्वाधान में अमर सपूतों के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत जनपद के सदर विकास क्षेत्र के ग्राम सरायदली में झंडा वितरण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया और भारत माता की जय, स्वतंत्रता के सपूत अमर रहे, देश को एक रखेंगे, महात्मा गांधी अमर रहे के नारे भी लगाए गए।
इसके पूर्व क्लब की एक रैली निकाली गई गांव काँपा, फेनहा, रामपुर, बेनीपुर, ईश्वरपुर इत्यादि गांव में रैली का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण रैली में साथ चले।
कार्यक्रम के आयोजक एलायंस क्लब इंटरनेशनल के निदेशक रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि विगत वर्ष संपन्न आजादी के अमृत महोत्सव की भांति इस अभियान में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में क्लब झंडा वितरण कर रहा है और देशभक्ति की जागरूकता भी उत्पन्न की जाएगी।समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने सभी जनमानस से अपील कर कहा कि घर-घर तिरंगा फहराकर अमर सपूतों को याद करें। राष्ट्रीय ध्वज हमें एकता और अखंडता की प्रेरणा देता है। अभियान में क्लब पंचप्रण की शपथ भी दिला रहा है।
पूर्व बाल न्यायधीश एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ दयाराम मौर्य ‘रत्न’ ने कहा कि आजादी के सपूतों को याद रखना हमारा कर्तव्य है। देश की एकता अखंडता के लिए आवश्यकता पड़े तो मर मिट जाना चाहिए।
सहयोग करने वालों में प्रेमदास मौर्य, आदर्श कुमार, सूरज, रेखा उमरवैश्य, पूनम गुप्ता, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्र, विवेक कुमार, आनंद मोहन ओझा, कुंज बिहारी लाल, रामलवट, रामयश पाल, बृजेश पाल, शैलेंद्र, शोभा तिवारी, अनुराग मौर्य, विक्रम, आदर्श, जयप्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

About Author