पुरानी पेंशन से कम कुछ भी मंजूर नहीं: विजय कुमार बंधु
लखनऊ :NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर बयान जारी किया है
“यदि सरकार NPS से UPS का विकल्प दे सकती है तो फिर OPS का विकल्प देने में सरकार को क्या दिक्कत है? यदि UPS मे बेसिक का 50% दे सकते है तो OPS मे भी 50% ही तो देना होता है नाम बदलने से काम नहीं बदलता। यह जितनी भी योजनाएं लाई जा रही सभी स्कीम है तभी तो रोज बदलना पड़ रहा है अभी तक NPS की तारीफ की जा रही थी अब UPS की । जबकि सच यह कि OPS ही सामाजिक सुरक्षा का कवच है। बुढ़ापे की लाठी है। और देश का लाखों कर्मचारी OPS की ही मांग कर रहा है”
भारत’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मंजीत सिंह पटेल, कहते हैं कि सरकार ने यूपीएस लाकर कर्मचारियों के साथ छल किया है। यूपीएस में सरकार ने अपने कंट्रीब्यूशन, जो अभी तक 14 प्रतिशत था, उसे बढ़ाकर 18.5 प्रतिशत कर दिया है। यहां तो सब ठीक है। यह बात काबिले तारीफ भी है, लेकिन हमारी मांग रिटायरमेंट पर 50 प्रतिशत बेसिक सेलरी और डीए अलाउंस के बराबर की थी, न कि कंट्रीब्यूशन घटाने या बढ़ाने की बात हुई है। सरकार हमारे साथ चल कर रही है हम इसे मंजूर नहीं करेंगे।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: