राधा कृष्ण के रूप में बच्चों ने मन मोह लिया:
प्रतापगढ़ । नगर क्षेत्र के शक्ति नगर,शुकुलपुर स्थित आनन्दवन इण्टर कालेज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों को राधा-कृष्ण की वेशभूषा में देख कर, सभी के मन को मोह लिया। बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही श्री कृष्ण के भजनों पर बच्चों ने नृत्य कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने बच्चो को कृष्ण जन्माष्टमी से जुड़ी जानकारियां देते हुए कहा कि प्रतिवर्ष भद्रापद कृष्ण अष्टमी के दिन श्री कृष्ण अष्टमी पर्व को भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व पूरी दुनिया में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। श्रीकृष्ण युगों युगों से आस्था के केंद्र रहे है। वे कभी यशोदा के लाल होते है तो कभी ब्रज के नटखट कान्हा। फैंशी ड्रेस प्रतियोगिता में यशेन्द्र शुक्ल सिद्दी अनिकेत, तमन्ना शुभ मेरा कान्हा चित्र कला प्रतियोगिता में रुद्रांश वेदांत, रागिनी, सरिता, अंजलि ओझा रोहन कुमार, सहित प्रदीप शुक्ला, आशुतोष, कविता, नीलम, दिव्या मिश्रा, सरिता गुप्ता,साधना तिवारी,शालिनी मिश्रा,अनीता ओझा, उदय सिंह, के के वर्मा,महेश तिवारी, दुर्गेश,पवन,नवीन व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
More Stories
महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर ने प्रशासनिक मुख्यालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी:
फंस गया आबकारी विभाग:
गांधी जयंती पर विविध आयोजन: