विपक्ष के आरोप पर चुनाव आयोग की सफाई:

नई दिल्ली। हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव में धांधली के विपक्ष के आरोप पर आज चुनाव आयोग सफाई दे रहा है। दिल्ली विधानसभा में चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग बेईमान नहीं है। उन्होंने विपक्ष के इल्जाम पर सफाई देते हुए कहा कि मतदाता सूची से लोगों का नाम हटाने से पहले चुनाव आयोग पूरी प्रक्रिया का पालन करता है। कुल मिलाकर विपक्ष के इल्जाम के बाद आप चुनाव आयोग को लंबी चौड़ी सफाई देनी पड़ी हालांकि यह सफाई भी लोगों के गले नहीं उतर रही। मुख्य चुनाव आयुक्त के पास फिलहाल इस सवाल का कोई जवाब नहीं था कि वह वीवो पैट पर्चियां की काउंटिंग की मांग पर विचार करेंगे या नहीं।




More Stories
ना मुख्यालय में, ना ही कमिश्नर के कैंप कार्यालय में—आखिर ड्यूटी पर तैनात डिप्टी कार्मिक कुमार प्रभात चंद्र गए कहां?नए साल पर भी नहीं मिला वेतन, मुख्यालय कर्मचारियों की गुजर-बसर पर संकट:
संघ का संदेश, भाजपा के नाम—‘हम रिमोट कंट्रोल नहीं’: नए अध्यक्ष को लेकर नाराज़गी के संकेत?
ब्राह्मणों के श्राप से बच नहीं पाएगी भाजपा : अंशू अवस्थी