अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

छेड़छाड़ के बाद महिला को बलात्कार की धमकी:

मांधाता थाने से भगाई गई महिला पहुंची हाई कोर्ट:

थाना अध्यक्ष पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप:

प्रतापगढ़। मांधाता थाना एक बार फिर सुर्खियों में है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ढेमा बासूराजा निवासी एक महिला जो कि घर में अकेली रहती है जिसके पति को कैंसर है और पति बेटे के साथ इलाज के लिए मुंबई में है ने मांधाता थाने में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जब वह घर में अकेली थी तो बीते 6 सितंबर 2024 को रात करीब 11:00 बजे गांव के ही सलमान पुत्र अकरम मुजीब पुत्र अकरम सबीह उद्दीन पुत्र अकबालुद्दीन निवासी ग्राम ढेमा तथा अफसर पुत्र हनीफ निवासी ग्राम धरमपुर तथा तीन अज्ञात व्यक्ति जिनके पास देसी तमंचा और अद्धी बंदूक थी घर में कूद गए अलमारी में रखें करीब ₹300000 के गहने लूट लिया और महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश की। इस बीच महिला की हल्ला गुहार सुनकर गांव वाले दौड़े तो दबंग भाग खड़े हुए। डरी हुई महिला ने 112 नंबर पर डायल किया पुलिस पहुंची उसने आप बीती सुनाई। 112 नंबर पुलिस में स्थानीय थाने को फोन कर पुलिस फोर्स बुलाई। सुबह पुलिस आरोपियों को लेकर थाने गई और कुछ देर में छोड़ दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि थाना अध्यक्ष सुभाष यादव आरोपियों के साथ चाय नाश्ता कर रहे हैं जबकि आरोपी उसके साथ बलात्कार की धमकी दे रहे हैं। मांधाता थाने की तरफ से जब महिला को भगा दिया गया तो पीड़ित महिला न्याय के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाई पीड़ित महिला की शिकायत पर हाई कोर्ट में सुनवाई की तिथि 18 सितंबर को तय की गई है।

About Author