प्रवर्तन में तैनात कई निरीक्षक कानपुर में लेंगे प्रशिक्षण:
प्रयागराज। अब आबकारी महक में के क्षेत्रीय लैब में दीपक रस्तोगी और अनिल कुमार वर्मा के भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन समेत कई विंग में तैनात 27 निरीक्षकों को क्षेत्रीय लैब में नमूनों के परीक्षण के लिए प्रशिक्षित करने के लिए नामित किया गया है। नामित निरीक्षकों को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत इनकी क्षेत्रीय लैब में तैनाती की जाएगी।
More Stories
नजरिया: बांग्लादेश पर प्रधानमंत्री की खामोशी:
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार: