अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

अपना दल (s) नेता ने उठाया डॉक्टर सोनेलाल मेडिकल कॉलेज की बदहाली का मुद्दा:

जेपी नड्डा को लिखी चिट्ठी:

परमानंद मिश्रा  महासचिव विधि मंच अपना दल विधि प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश


प्रतापगढ़। डॉ सोने लाल पटेल स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय में प्रोफेसर और एसोशिएट प्रोफेसर की कमी के चलते यहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों का भविष्य अंधकार में है।
उक्त संदर्भ में अपना दल एस विधि मंच के प्रांतीय महासचिव परमानंद मिश्र ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री, सीएम, डिप्टी सीएम, महानिदेशक चिकित्सा एवं शिक्षा को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोपित किया है कि सन 2021 से आज तक यहां के मेडिकल कॉलेज में सृजित पद के सापेक्ष प्रोफेसर व प्रोफेसर एसोसिएट की नियुक्ति नही की गई है। उन्होंने शिकायती पत्र में कहा है कि जिस कालेज में शिक्षक नहीं तो पढ़ाई कैसे सम्भव है? मेडिकल कॉलेज में कनिष्ठ रेजिडेंस से पढ़ाई कराईं जा रही हैं,गंभीर मामलों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण छात्रों का अनुभव सीमित है। ऐसी स्थिति में पढ़ाई कर रहे छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने शिकायती पत्र में लिखा है कि मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ फैकल्टी की कमी के साथ लगभग 40 से 50 प्रतिशत पद खाली है,कई विभागों में विशेषज्ञ नहीं है। कॉलेज में क्लीनिक ट्रेनिंग ज्यादातर जूनियर रेजिडेंट या कामुअल्टी एमडीएस के द्वारा कराई जाती है,जिसके कारण छात्रों में गुणवत्ता और नैदानिक अनुभव की कमी हो रही है। मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ में उचित शिक्षण कार्य,अनुभव और अनुसंधान योग्यता वाली डॉक्टर की कमी से जूझ रहा है। उन्होंने लिखा है कि पिछले 3 वर्षो में मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में स्थायी प्रधानाचार्य ना होने के कारण कॉलेज के सर्वांगीण विकास पर ध्यान नहीं दिया गया। अपना दल एस के नेता ने मेडिकल कॉलेज में नियमित प्रधानाचार्य के चयन किये जाने के साथ ही मेडिकल के शिक्षको की कमी को दूर किये जाने की मांग की है।

About Author