
प्रतापगढ़।अम्बेडकर चौराहे पर भाजपा अनुसूचित मोर्चे के नेतृत्व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को खुद को बाबा साहेब अम्बेडकर जी के बराबर प्रदर्शित करने की चेष्टा करने के कारण एससी समाज आक्रोशित है जिसके समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया विरोध को प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार बाबा साहेब डा. भीमराव आम्बेडकर जी का अपमान करती रही है और दलित उत्पीड़न का भी सपा का पुराना इतिहास रहा है। समाजवादी पार्टी ने बाबा साहेब डा. भीमराव आम्बेडकर जी के चित्र से आधा चेहरा काटकर आधा चेहरा अखिलेश यादव का जोड़कर बाबा साहेब का अपमान किया है। समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया यह कृत्य घोर निदंनीय है। बाबा साहेब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।
पू0 सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब का पूरा जीवन समता और अधिकारों की लड़ाई में बीता, जबकि अखिलेश यादव का पूरा राजनीतिक जीवन अपने पिता की कुर्सी बचाने में। परिवारवाद के सबसे बड़े उदाहरण समाजवादी पार्टी ने क्या कभी किसी दलित नेता को मुख्यमंत्री बनाया? क्या किसी को समाजवादी पार्टी के संगठन का शीर्ष नेतृत्व सौंपा?
पूर्व विधायक रानीगंज धीरज ओझा ने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास दलितों के विश्वासघात से भरा है। अब डॉ. अंबेडकर की छवि से दलितों को छलने की कोशिश हो रही है, यह राजनीतिक धोखाधड़ी है। अपने शासन काल में किसी भी दलित बहुल क्षेत्र में समाजवादी सरकार ने कोई ठोस नीति क्यों नहीं बनाई?
पूर्व प्रत्याशी बाबागंज पवन गौतम ने कहा कि दलितों की राजनीति करने के लिए अखिलेश यादव अब सिर्फ प्रतीकों की शरण में हैं ,क्योंकि उनके पास न नीति है, न नीयत। पोस्टर और भाषणों से न तो दलितों का भला होता है और न ही इतिहास बदला जा सकता है।
सपा द्वारा बाबा साहेब के अपमान के विरोध में बड़ी संख्या में बाबा साहेब की प्रतिमाओं के समक्ष काली पट्टी बांधकर तथा हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन अम्बेडकर चौराहे पर किया।
इसमें प्रमुख रूप से नगर पालिका प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह जिला महामंत्री पवन गौतम, विनोद रजक सभासद, तुषार दत्त सभासद, सुशीला सरोज, मंजीत सरोज, राजेन्द्र सरोज, सतनू सरोज, दीपक गौतम राजेश सिंह उपाध्यक्ष अशोक सरोज, रूची केशरवानी राम आसरे पाल, राघवेन्द्र शुक्ला, दिनेश सिंह दिन्नू, विनय सिंह, विजय मिश्रा अध्यक्ष किसान मोर्चा, गुड्डू सिंह, आलोक गर्ग सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
सीपी राधा कृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार:
राजनाथ सिंह के कहने पर मैंने बसपा तोड़ी: राजा भैया
सगरा सुन्दरपुर में दबंगई : राम धन सरोज के घर अराजकतत्वों का हमला, महिलाओं को पीटा