
प्रतापगढ़। रानीगंज तहसील में वादकारियों की कैसी सुनवाई हो रही है आज उसका नमूना उसे समय देखने को मिला जब कई पत्रावली तहसील परिसर के कूड़े में देखने को मिली। पत्रावली कूड़े में पाए जाने के बाद अधिवक्ताओं ने हंगामा किया और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

More Stories
रमन सुंदरेश वेंकटेशन किसका जासूस:
स्वामी करपात्री की जयंती पर विशेष: धर्म की जय हो: अधर्म का नाश हो का उद्घोष जिसने ले ली इंदिरा गांधी की सत्ता :
रेडिको खेतान की ट्रक में आबकारी विभाग की अलमारी और पत्रावली: यह रिश्ता क्या कहलाता है