
प्रतापगढ़। रानीगंज तहसील में वादकारियों की कैसी सुनवाई हो रही है आज उसका नमूना उसे समय देखने को मिला जब कई पत्रावली तहसील परिसर के कूड़े में देखने को मिली। पत्रावली कूड़े में पाए जाने के बाद अधिवक्ताओं ने हंगामा किया और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

More Stories
नमूना जांच के नाम पर रस्म अदायगी:
बीडीओ ने डीएम और सीडीओ को भी लपेटा:
भव्य और दिव्य तरीके से सरोजनी नगर में विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहे डॉ. राजेश्वर सिंह – सीएम योगी