
मुंबई। क्या भाजपा में अमित शाह और नरेंद्र मोदी युग का अवसान आने वाला है। यह सवाल खुद भाजपा के ही सियासी गलियारे में गूंज रहा है। इस सवाल को बल तब मिला जब गृह मंत्री अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने न केवल दूरी बना ली बल्कि रायगढ़ के सहृदयाद्री गेस्ट हाउस में तय मीटिंग में नहीं पहुंचे। सूत्रों ने इस पूरे प्रकरण में दो अलग-अलग दावे किए हैं। कुछ का कहना है कि अमित शाह एकनाथ शिंदे का जिस तरह पक्ष ले रहे हैं उसे देवेंद्र फडणवीस नाराज हैं जबकि दूसरे सूत्रों का कहना है कि कुछ ही दिनों में नए अध्यक्ष का ऐलान होना है और माना जा रहा है कि नया अध्यक्ष अमित शाह और नरेंद्र मोदी की पसंद नहीं होगा बल्कि वह संघ प्रमुख मोहन भागवत का अत्यंत निकटस्थ होगा। ऐसे में अमित शाह और नरेंद्र मोदी से दूरी बनाते हुए देवेंद्र फडणवीस पार्टी के नए अध्यक्ष को अपना संकेत देना शुरू कर चुके हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री की ओर से ऐसी व्यवस्था बना दी गई है कि राज्य के मुख्यमंत्री केंद्रीय गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से दूर रहेंगे। सच्चाई कुछ भी हो लेकिन जिस तरह से देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह से किनारा किया है उसे भविष्य में भाजपा में आने वाले तूफान की आहट महसूस की जा सकती है।
More Stories
सीपी राधा कृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार:
राजनाथ सिंह के कहने पर मैंने बसपा तोड़ी: राजा भैया
सगरा सुन्दरपुर में दबंगई : राम धन सरोज के घर अराजकतत्वों का हमला, महिलाओं को पीटा