लखनऊ। मौसम विभाग के अनुसार आनेवाली 27 जनवरी तक उत्तर प्रदेश समित आज राजू में झमाझम बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी. इसके साथ ही मध्य भारत के पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी बारिश की आशंका जताई गई है.
अगले 5 दिनों का तापमान
तापमान की बात करें तो मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का अनुमान लगाया है. वहीं, अगले 5 दिनों में पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखी जा सकती है. हालांकि, अधिकतम तापमान में कमी का पूर्वानुमान लगाया गया है. इसके पहले शनिवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: