अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

केशव प्रसाद मौर्य के विभाग में हुआ बड़ा खेल: स्वीकृत 17 पदों के सापेक्ष 50 लोग किए गए संबद्ध : प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार सवालों के घेरे में

लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और ग्राम्य विकास एवं समग्र विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अपर मुख्य सचिव हिमांशु कुमार का एक बड़ा खेल सामने आया है। उन्होंने मुख्यालय पर 17 स्वीकृत पदों के सापेक्ष सहायक आयुक्त स्तर के 50 अधिकारियों को अटैच कर लिया है जिससे पूरे प्रदेश में ग्राम में विकास विभाग की गतिविधि लगभग ठप पड़ी हुई है। इसको लेकर प्रादेशिक विकास सेवा संगठन उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने हिमांशु कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन की ओर से हिमांशु कुमार को एक पत्र लिखकर प्रदेश और विभाग के हित में संबद्ध किए गए अधिकारियों को फील्ड में भेजने का अनुरोध करते हुए आरोप लगाया गया है कि हिमांशु कुमार ने नियमों के विपरीत स्वीकृत पदों से 3 गुना से ज्यादा लोगों को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीणआनंद ने पत्र में कहा है कि जिन अधिकारियों का सदुपयोग प्रदेश के विकास कार्य में होना चाहिए था उन्हें बिना काम के मुख्यालय में अटैच करके वेतन दिया जा रहा है यह अपने आप में बेहद गंभीर प्रकरण है।

उच्च न्यायालय ने आदेश अवहेलना के मामले में हिमांशु कुमार को किया है तलब

योगी सरकार के प्रमुख अधिकारियों में शामिल हिमांशु कुमार को प्रतापगढ़ में उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के पद पर तैनात नागेंद्र नारायण मिश्रा को नियम विरुद्ध निलंबित करने और हाई कोर्ट की बहाली के आदेश का अनुपालन नहीं करने के मामले में तलब कर लिया है। हिमांशु कुमार की मनमानी और स्वेच्छाचारी आचरण के चलते विभाग में तमाम गतिविधियों ठप पड़ी है।

About Author