लखनऊ। आखिरकार हाई कोर्ट के कड़े निर्देश के बाद प्रदेश सरकार ने नगर निगम व नगर पालिका तथा नगर पंचायतों के जातीय आंकड़े जारी कर दिए हैं। आंकड़ों से यह बात उभर कर सामने आई है कि एससी एसटी और ओबीसी की संयुक्त आबादी नगर क्षेत्र में भी 70 फ़ीसदी के आसपास है। हालांकि एससी एसटी और ओबीसी के अलावा अन्य जातियों के आंकड़े नहीं जारी किए गए हैं लेकिन कुल जातियों में प्रतिशत की दृष्टि से देखें तो अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग की संयुक्त आबादी लगभग 70 फ़ीसदी के आसपास है।
सरकार द्वारा जारी जातिगत आंकड़े की मुख्य बातें इस प्रकार हैं
●नगर निगम में एससी 2828798, एसटी 42103.
●ओबीसी 5206624 , सामान्य 12273405.
पालिका परिषद में आबादी का आंकड़ा जारी.
एससी 2052050 , एसटी 27190 , ओबीसी 7179605.
●सामान्य 7716330 और टोटल 169735175.
एससी 1610881, एसटी 33741, ओबीसी 5188571.
●नगर पंचायत में आबादी के हिसाब से आंकड़े.
◆ओबीसी 5206624 , सामान्य 12273405.
●पालिका परिषद में आबादी का आंकड़ा जारी.
●एससी 2052050 , एसटी 27190 , ओबीसी 7179605.
●सामान्य 7716330 और टोटल 169735175.
●नगर पंचायत में आबादी के हिसाब से आंकड़े.
●एससी 1610881, एसटी 33741, ओबीसी 5188571.
●नगर पंचायत में आबादी के आंकड़े सामान्य 3638436…
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: