लखनऊ। अपराध पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली योगी सरकार अब विधायकों के बाद सांसदों के भी आपराधिक मुकदमे वापस लेगी।
इस क्रम में प्रदेश के न्याय विभाग के विशेष सचिव मुकेश कुमार सिंह की ओर से जिलाधिकारी चित्रकूट को एक पत्र निर्गत किया गया है जिसमें कहा गया है कि सांसद आरके सिंह पटेल पर दर्ज मुकदमे को वापस करने का निर्णय लिया गया है और इस संबंध में लोक अभियोजक को वाद न्यायालय में अपील करने के लिए अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह सांसद रीता बहुगुणा जोशी के भी मुकदमे वापस लेने के लिए न्याय विभाग की ओर से जिला अधिकारी को पत्र जारी किए गए हैं।
सरकार के इस रुख से लोग हैरान हैं बहुत से लोग पूछ रहे हैं कि क्या आम आदमी को भी इस तरह राहत मिल सकती है।
बता दें कि, सांसद आरेक पटेल पर डाकुओं के संरक्षण देने का केस दर्ज था। यूपी सरकार ने सांसद आरके पटेल पर दर्ज सभी केस हटा लिए हैं। इसके अलावा प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी पर भी दर्ज सभी केस वापस लिए जाएंगे। इसको लेकर न्याय विभाग सभी जरुरी प्रक्रियाओं का पालन कर रहा है।
More Stories
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा: