बरेली (Bareilly) में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर, दरोगा और एसटीएफ के हेड कांस्टेबल ने मिलकर एक बेगुनाह से 3 लाख रुपये लूट लिए. यही नहीं विरोध करने पर उसे स्मैक तस्कर बनाकर जेल भेज दिया. मामले में पीड़ित की पत्नी की शिकायत और एसएसपी के आदेश पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर, दरोगा और एसटीएफ के हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया की केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर, दरोगा और एसटीएफ के हेड कांस्टेबल के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, बदायूं में बिनावर के गांव नाई की निवासी भगवान देवी ने बताया कि उनके पति अजयपाल वर्मा को पिछले साल सितंबर को बरेली नारकोटिक्स विभाग ने एक नोटिस भेजा था. इसके बाद वो विभाग के कार्यालय पहुंचे.
झूठा केस बनाकर भेजा जेल
उनकी पत्नी ने बताया कि वहां उनके गांव का एक बीजेपी नेता प्रभाशंकर वर्मा भी मौजूद था. फिर इन लोगों ने मेरे पति से 3 लाख रुपये मांगे. नहीं देने पर स्मैक तस्कर बनाकर जेल भेजने की धमकी दी. जिसके बाद उन्होंने 3 लाख रुपए घर से मंगाकर दे दिए. इसके बाद केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर दीपक शर्मा, दरोगा विवेक उत्तम, एसटीएफ के हेड कांस्टेबल जगवीर यादव और बीजेपी नेता प्रभाकर वर्मा ने 2 लाख रुपये की डिमांड और की. इस बार भी रुपये नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दी. इसके बाद जब मेरे पति इन लुटेरे पुलिसकर्मियों की शिकायत करने बरेली जा रहे थे. तभी इन सभी ने उन्हें रास्ते से उठा लिया और स्मैक तस्कर बनाकर जेल भेज दिया.
वहीं अजयपाल वर्मा की पत्नी ने मामले की शिकायत एसएसपी प्रभाकर चौधरी से की तो उन्होंने मामले की जांच करवाई. इसके बाद जांच में दोषी पाए जाने केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर दीपक शर्मा, दरोगा विवेक उत्तम, एसटीएफ के हेड कांस्टेबल जगवीर यादव और बीजेपी नेता प्रभाकर वर्मा के खिलाफ शहर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: