कानपुर। कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के मंडोली गांव में प्रमिला और उसकी बेटी जिस झोपड़ी में जलकर मर गई उस पर और उसके आसपास की जमीन पर भू माफियाओं की नजर थी। भू माफिया काफी समय से जमीन को खाली कराने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। भू माफियाओं ने अपने मंसूबे को पूरा करने के लिए स्थानीय एसडीएम लेखपाल और पुलिस फोर्स को मिला लिया। पीड़ित परिवार की बात पर यकीन करें तो जिलाधिकारी नेहा जैन के सामने भी वह इस अतिक्रमण के खिलाफ पेश हुए थे और अपने कब्जे तथा अभिलेख प्रस्तुत किए थे लेकिन नेहा जैन ने उनकी एक नहीं सुनी।
जेसीबी ड्राइवर ने गिराया झोपड़ी:
भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम ने बेहद आक्रामक अंदाज में जेसीबी ड्राइवर को झोपड़ी तोड़ने का निर्देश दिया जबकि मां बेटी उस समय झोपड़ी में ही थे।
महिला सिपाही झोपड़ी के अंदर जब झांकने गई तो प्रमिला ने उसे बताया हमें निकालो झोपड़ी में आग लगा दी गई है।
लेखपाल पर आग लगाने का आरोप
परिजनों का आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल ने ही आग लगाई । और जिस समय छप्पर में आग लगी उसी समय जेसीबी से दरवाजा गिराया गया और जलता हुआ छप्पर मां बेटी के ऊपर गिर पड़ा और कुछ ही देर में दोनों जलकर राख हो गई।
एसडीएम ने कहा कोई बचने ना पाए
पीड़ित परिजनों का एसडीएम पर गंभीर आरोप है। परिजनों का कहना है कि जब जलता हुआ छप्पर प्रमिला और उसकी बेटी पर गिरा तो उसे बचाने के बजाय एसडीएम यह कहते हुए सुने गए कि कोई बचने ना पाए। एसडीएम के ऐसा कहने पर वहां मौजूद भारी पुलिस फोर्स और अधिकारियों में से कोई भी प्रमिला और उसकी बेटी को बचाने सामने नहीं आया।
घटना की सूचना मिलने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंची जिलाधिकारी
जिलाधिकारी नेहा जैन पर भी गंभीर आरोप है । कहां जा रहा है कि जब पूरे देश की मीडिया में यह खबर ब्रेकिंग के तौर पर चल रही थी उसके बावजूद भी जिलाधिकारी नेहा जैन घटनास्थल पर नहीं आई उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह अश्लील गाने पर डांस करती हुई देखी जा रही है।
More Stories
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा:
राहुल की लोकप्रियता बढ़ रही है: स्मृति ईरानी