
प्रयागराज। अतीक अहमद ने अपनी मौत से पहले सुप्रीम कोर्ट को एक चिट्ठी लिखी है इस चिट्ठी में उसने कई रसूखदार लोगों के कारनामों की पोल खोली है और उनसे अपनी जान को खतरा बताया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद को आभास था कि उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है उसने अपने सूत्रों के हवाले से जो जानकारी हासिल की थी उसके आधार पर उसने सुप्रीम कोर्ट के लिए एक पत्र लिखा था और किन-किन लोगों से उसे किस तरह जान का खतरा था उस बंद लिफाफे वाली चिट्ठी में उल्लेख किया था।
जानकारी मिली है कि मृतक अतीक और अशरफ के वकील यह चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट को सौंपने वाले हैं जिसको लेकर लखनऊ के सत्ता के गलियारे में कारोबार जगत में और ब्यूरोक्रेसी में आशी हलचल मची हुई है क्योंकि अतीक ने जिन नामों का उल्लेख किया है संभवत वह सियासत कारोबार और ब्यूरोक्रेसी से ही जुड़े लोग हैं।
More Stories
लुटेरा निकला प्रतापगढ़ का जिला विकास अधिकारी: डीसी मनरेगा ने जारी की 13 लाख रुपए से अधिक की रिकवरी की नोटिस: आसपुर देवसरा ब्लॉक में फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपए का किया भुगतान
तो क्या अब सरयू में मुफ्त स्नान नहीं कर पाएंगे राम भक्त! गुप्तार घाट पर स्नान के लिए प्रति व्यक्ति ₹10 प्रति 2 घंटे के लिए लगेगी एंट्री फीस:
मंदिर के पुजारी ने सोना गिरवी रखकर ₹12 करोड़ का किया गबन: