अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

अदानी पर आरोप लगते ही भाजपा का संसद में भारी हंगामा: राहुल गांधी ने कहा अदानी और मोदी एक दूजे के लिए बने हैं

नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा के बाद संसद में लौटे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अदानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुन-चुन कर वार किए। उन्होंने कहा कि मात्र प्रधानमंत्री का मित्र होने के नाते भारत के सभी बड़े कारोबार अडानी को सौंप दिया गया। राहुल गांधी ने कहा कि अदानी को एयरपोर्ट चलाने का कोई अनुभव नहीं था जबकि दशकों से सरकारी एयरपोर्ट चलाने वाली सरकारी कंपनियों को दरकिनार कर देश के सभी एयरपोर्ट अडानी को दे दिए गए। राहुल गांधी ने कहा कि बंदरगाहों का परिचालन या संचालन का अनुभव शून्य होने के बाद भी देश के सभी बड़े बंदरगाह अदानी को मिल गया। राफेल बनाने का जो ठेका हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड को मिलना था वह बैंक डिफाल्टर अनिल अंबानी को मिल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री से बात करके भारत और इजरायल के सभी रक्षा कारोबार भारत और इजरायल के बजाय अदानी और इजराइल के नाम कर दिया।

राहुल गांधी ने कहा कि आज तक देश के लोगों से यह छुपा कर रखा गया कि भारत के शेयर बाजार में जो पैसा लगा है वह अदानी की सेल कंपनियों के माध्यम से आया है। सरकार को हर हाल में यह जांच कर देश के लोगों को बताना होगा कि अडानी की कंपनियों के शेयर खरीदने वाली कंपनियों और वित्तीय संस्थानों के मालिक कौन हैं और उनके पास शेयर खरीदने के पैसे कहां से आए।

About Author