अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

करोड़ों रुपए ब्लैक मनी बरामद होने के बावजूद भाजपा विधायक के आरोपी बेटे को मिली बेल: भाजपा ने किया हीरो की तरह स्वागत

बंगलुरु। चार दिन से ‘लापता’ कर्नाटक बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा का आज जोरदार स्वागत किया गया। एकदम हीरो की तरह। विधायक अपने बेटे को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने और उनके घर से करोड़ों रुपये मिलने के बाद से ‘लापता’ थे। उनको उच्च न्यायालय से भ्रष्टाचार के उस मामले में गिरफ्तारी से जमानत मिली और इसके बाद विधायक के गृह नगर दावणगेरे में एक नायक की तरह उनका स्वागत किया गया। 

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में उनके समर्थक एकजुट हुए हैं। लोग पटाखे फोड़ रहे हैं और उनकी कार पर फूलों की बारिश की जा रही है। वीडियो में उनके समर्थक उनके समर्थन में नारे लगाते भी दिख रहे हैं। ऑल्ट न्यूज़ के मुहम्मद ज़ुबैर ने इसका वीडियो साझा किया है।

About Author