नागपुर। आज क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो की जमकर सराहना की। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि आपको रुकने की कोई जरूरत नहीं है।
सीबीआई जैसे संस्थानों के बिना भारत आगे नहीं बढ़ सकता”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सीबीआई जैसे पेशेवर और कुशल संस्थानों के बिना भारत आगे नहीं बढ़ सकता। बैंक धोखाधड़ी से लेकर वन्य जीवन संबंधी घोटाले तक सीबीआई का कार्यक्षेत्र कई गुना बढ़ गया है लेकिन सीबीआई की मुख्य जिम्मेदारी देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। पीएम मोदी ने कहा कि आपको (CBI) कहीं पर भी रुकने की ज़रूरत नहीं है। मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं वे बेहद ताकतवर लोग हैं, सालों तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: