नई दिल्ली.।बालासोर रेल हादसे की तपिश अभी ठंडी भी नहीं हो पायी थी कि एक और रेल हादसा होते होते बचा !
रविवार को कोल्लम-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक दरार का पता चलने के बाद एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया और कोच एस-3 को ट्रेन से अलग कर दिया गया.
ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद अभी राहत का काम जारी ही है. इस बीच तमिलनाडु में एक बोगी में दरार का मामला सामने आया है.
हालांकि रेलकर्मियों की नजर पड़ने के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया और उस बोगी को ट्रेन से अलग कर नया कोच जोड़ा गया और फिर ट्रेन रवाना हुई.
ये पूरा मामला कोल्लम-चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस का है…
More Stories
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा: