
नई दिल्ली। सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मामलों में कोई कार्रवाई नहीं होने पर धरने पर बैठे विनेश फोगाट और अन्य महिला पहलवान पर दिल्ली पुलिस का कहर टूटा है। बीती रात दिल्ली पुलिस ने उनके टेंट उखाड़ दिए और विरोध करने पर महिला पहलवानों को बाल पकड़कर घसीटा तथा समर्थकों पर लाठीचार्ज किया। दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई की गूंज सोशल मीडिया पर होते ही बवाल मच गया। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारी बहन बेटियों पर हमला हुआ है उनके स्वाभिमान सम्मान पर हमला हुआ है हम चुप नहीं रह सकते। हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस मामले में उबाल आ गया है। आज कई खाप पंचायतों की आकस्मिक बैठक होने वाली है।
जब तक प्रधानमंत्री मोदी नहीं कहेंगे इस्तीफा नहीं दूंगा: बृजभूषण सिंह
इधर यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गेंद प्रधानमंत्री के पाले में डालते हुए कहां है कि जब तक वह आदेश नहीं करेंगे इस्तीफा नहीं देंगे। माना जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव में व्यस्त प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहते चुनाव तक दिल्ली पुलिस सांसद बृजभूषण शरण पर कोई कार्यवाही करें जिससे कि कर्नाटक में विपक्ष को कोई मौका मिले।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10 मई के बाद सांसद गुस्सा सिंह पर दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर सकती है तब तक कर्नाटक के चुनाव संपन्न हो चुके होंगे और बीजेपी को कोई दिक्कत नहीं होगी।
More Stories
लुटेरा निकला प्रतापगढ़ का जिला विकास अधिकारी: डीसी मनरेगा ने जारी की 13 लाख रुपए से अधिक की रिकवरी की नोटिस: आसपुर देवसरा ब्लॉक में फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपए का किया भुगतान
तो क्या अब सरयू में मुफ्त स्नान नहीं कर पाएंगे राम भक्त! गुप्तार घाट पर स्नान के लिए प्रति व्यक्ति ₹10 प्रति 2 घंटे के लिए लगेगी एंट्री फीस:
मंदिर के पुजारी ने सोना गिरवी रखकर ₹12 करोड़ का किया गबन: