प्रयागराज। झांसी प्रयागराज शिक्षक एमएलसी चुनाव के कांटे के मुकाबले में डॉ राकेश सिंह के सक्रिय चुनाव अभियान के बाद भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी अब मजबूत हो रही है। दरअसल इस क्षेत्र से चुनाव की तैयारियों में जुटे डॉ राकेश सिंह ने लगभग 25000 अपने वोटर तैयार किए थे और आज बड़े मुकाबले में यही वोटर भाजपा प्रत्याशी का सहारा बने हैं। दरअसल भाजपा इन्हीं मतदाताओं के बीच डॉ राकेश सिंह की छवि बनाने की कोशिश कर रही है जो कामयाब होती नजर आ रही है।
बुंदेलखंड महाविद्यालय में प्राचार्य रह चुके डॉक्टर बाबूलाल तिवारी को माध्यमिक शिक्षक संघ के निवर्तमान एमएलसी सुरेश तिवारी से कड़ी टक्कर मिल रही है। चुनाव में पुरानी पेंशन सहित कई मुद्दों से जूझ रही भाजपा को डॉ राकेश सिंह के समर्थन से काफी सहारा मिला है।
चुनाव अभियान में शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी के साथ डॉ राकेश सिंह इस समय अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। उन्होंने अवधभूमि से बात करते हुए कहा कि भाजपा की विजय में ही मेरी विजय है इसलिए स्वाभाविक रूप से भाजपा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: