मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय की मदद से भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के दिग्गज तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार पर अपना कृषक गंगा कह दिया है। इतना ही नहीं एक सहकारी चीनी मिल को प्रवर्तन निदेशालय ने कब्जे में ले लिया है जिसमें उप मुख्यमंत्री रहते अजीत पवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के सतारा जिले में जरअंदेश्वर चीनी सहकारी मिल की संपत्ति को जप्त कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि पीएमएलए के तहत यह कार्रवाई की गई है। जप्त की गई चीनी सहकारी मिल का प्रबंधन अजित पवार के हाथ में ही है।
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बयानों की राजनीति एक बार फिर तेज हो गई है. एक ओर जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के मुखिया ने गौतम अडाणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट की कमेटी पर भरोसा जताते हुए संसदीय कमेटी की मांग को खारिज कर दिया है तो वहीं उनके भतीजे अजित पवार ने ईवीएम के मुद्दे पर विपक्ष को आंख दिखाई. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में चाचा और भतीजे की जोड़ी एक बार फिर कोई नया राजनीतिक गुल खिला सकती है. दोनों के बयान के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया इस पूरे घटनाक्रम को और दिलचस्प बना रही है.
एकनाथ शिंदे ने कहा है कि विपक्ष को शरद पवार पर ध्यान देना चाहिए वह जल्द ही पलटी मारने वाले हैं।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: