लखनऊ। खुशी दुबे को सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जमानत मिली लेकिन जमानत के 10 दिन बाद भी उनकी रिहाई नहीं हो पाई। खुशी दुबे की जमानत के अभिलेखों के सत्यापन में उदासीनता और निष्क्रियता के चलते समय से कागजात जेल नहीं पहुंचे जिसकी वजह से रिहाई संभव नहीं हो पाई।
रिहाई नहीं हो पाने की वजह से खुशी दुबे के परिजन और उनके वकील बेहद परेशान हैं। खुशी दुबे के अधिवक्ता आज कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल करने पर विचार कर रहे हैं। बता दें कि विकास दुबे के नजदीकी अमर दुबे के एनकाउंटर के बाद खुशी दुबे जो मात्र 3 दिन पहले ब्याह कर आई थी उन्हें पुलिस ने गैंगेस्टर में फंसा दिया और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया करीब 4 वर्षों से खुशी दुबे जेल में है। सुप्रीम कोर्ट की रिहाई के बावजूद अभी भी जेल में है।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: