जयपुर। राजस्थान में महंगाई से बड़ी राहत देते हुए सरकार ने गैस सिलेंडर का दाम ₹500 करने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में कहा कि राजस्थान के लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम ₹500 से अधिक नहीं देने होंगे इससे अधिक जो भी मूल्य होगा राज्य सरकार उसको सब्सिडी देकर चुका देगी।
आज राज्य विधानसभा में बजट प्रस्ताव पेश करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा
BJP चाहती है कि गरीबों का सिलेंडर 1000 रु से बढ़कर 2000 रु का हो जाए। मेरी सरकार ने आज बजट में उज्ज्वला गैस सिलेंडर 500 रु का कर दिया है। भाजपा निराधार व व्यर्थ की बातें कर रही है क्योंकि इनको ये पसंद नहीं है कि गरीब आदमी पर महंगाई की मार कम हो।
इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसे गहलोत सरकार का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: