नई दिल्ली। प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर कथित रूप से प्रधानमंत्री की डिग्री बताकर जो कॉपी पोस्ट की गई है उसे लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।
सांसद संजय सिंह ने कहा है कि
PM की डिग्री फर्जी है।
गुजरात विश्वविद्यालय की जो डिग्री मोदी जी की दिखाई जा रही है व प्रमाण पत्र पर जिस “लिपि शैली” में Master लिखा है वो “लिपि शैली” ही 1992 में आई जबकि मोदी जी की डिग्री तो 1983 की बताई जा रही है।
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित रूप से फर्जी डिग्री को लेकर उन पर हमलावर हैं। कल अरविंद केजरीवाल ने जहां इस पर खुलकर गंभीर आरोप लगाए वही आज संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मास्टर डिग्री को फर्जी बताते हुए फेसबुक पोस्ट किया है।
More Stories
कमिश्नर ने किया अवैध आदेश: मुश्किल में आबकारी विभाग:
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%: