प्रतापगढ़। जनपद के स्वास्थ्य महकमे में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के फंड से खरीदी गई घटिया क्वालिटी की डायग्नोस्टिक किट और रसायन खरीद का मामला प्रभारी मंत्री तक पहुंच गया है और उन्होंने इस पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही।
उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
प्रभारी मंत्री ने मिलावट और नकली शराब के उत्पादन और बिक्री पर पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले सामने आएंगे तो संबंधित जिला आबकारी अधिकारी और पूरा स्टाफ जिम्मेदार माना जाएगा।
प्रतापगढ़ जनपद का प्रभारी बनने के बाद आज प्रथम जनपद आगमन पर लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में प्रेस प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा संयोजक राघवेंद्र शुक्ला वरिष्ठ भाजपा नेता विनय सिंह उर्फ गिरधारी सिंह अनुराग मिश्रा रामजी मिश्रा एवं महामंत्री अशोक मिश्रा भी उपस्थित रहे
More Stories
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा: