अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

कानपुर की डीएम नेहा जैन फिर विवादों में: बेटे के जन्मदिन पर शिव की आकृति का बनवाया केक: विरोध करने पर हिंदू नेता को बनाया बंधक दी धमकी

कानपुर। जिलाधिकारी नेहा जैन एक बार फिर विवादों में है। उन पर आरोप है कि बेटे के जन्मदिन पर ब्रह्मास्त्र थीम पर शिव आकृति का केक बनवाया जिसका विरोध करने पर विश्व हिंदू परिषद के नेता आदित्य शुक्ला को बंधक बना लिया और धमकियां दे कर छोड़ दिया।

मामला तूल पकाने पर जिला अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा किसी धर्म को ठेस पहुंचाने का नहीं था यदि किसी की भावना आहत हुई हो तो क्षमा चाहती हूँ।

जिंदा जलने वाली मां बेटी के मामले में भी लगे थे गंभीर आरोप

कुछ महीने पहले अतिक्रमण हटाने गई टीम ने जेसीबी से जो छत पर गिराया था उसी में जलकर मां बेटी की मौत हो गई थी तब भी आरोप जिला अधिकारी पर ही लगा था।

About Author

You may have missed